विकास योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिले: राज्यपाल बागडे

0
whatsapp-image-2024-09-21-at-1459566b434702_1726912070

जयपुर, 23 जनवरी (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने बृहस्पतिवार को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र नागरिकों तक पहुंचाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

वह सीकर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

राज्यपाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सभी अधिकारियों की है, ताकि सभी पात्र व्यक्ति इसका लाभ उठा सकें।

राज्यपाल ने जल जीवन मिशन योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र गरीब परिवार आवास से वंचित न रहे, साथ ही स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय निर्माण के कार्य की भी जानकारी ली।

आधिकारिक बयान के अनुसार इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वामित्व योजना, मनरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना सहित केंद्र एवं राज्य सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *