गौतम अदाणी ने विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश से की मुलाकात

0
Gautam-Adani-meet-D-Gukesh

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) उद्योगपति गौतम अदाणी ने विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश से अहमदाबाद में मुलाकात की और उन्हें भारत के अजेय युवाओं की एक मिसाल बताया है।

अठारह वर्ष के शतरंज खिलाड़ी गुकेश पिछले साल चीन के डिंग लीरेन को हराकर सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बने हैं। वह शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम के ऐतिहासिक स्वर्ण पदक में भी सूत्रधार रहे थे।

अदाणी से मुलाकात के समय गुकेश के माता-पिता भी उनके साथ रहे।

अदाणी समूह के प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘ विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश से मिलना और उनकी विजय गाथा सुनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उनके माता-पिता डॉ. रजनीकांत और डॉ. पद्मावती से मिलना भी उतना ही प्रेरणादायक रहा जिनके ‘बलिदान’ ने उनकी सफलता की नींव रखी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ महज 18 साल की उम्र में गुकेश की शालीनता तथा प्रतिभा भारत के अजेय युवाओं का प्रमाण है। उनके जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी नई पीढ़ी को प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही चैंपियनों की ऐसी सेना बना रहे हैं जो दशकों तक वैश्विक शतरंज पर हावी रहेगी। यह आत्मविश्वास से भरा, पुनरुत्थानशील और उभरता हुआ भारत है। जय हिंद ।’’

गुकेश उन चार खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल हैं जिन्हें सरकार ने देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया।

खेल मंत्रालय ने गुकेश के अलावा निशानेबाज मनु भाकर, पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को इस साल देश के मेजर ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार दिए जाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *