जमशेदपुर, 17 जनवरी (भाषा)झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को पेट की बीमारी के कारण शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सरायकेला विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक चंपई सोरेन पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं।
सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण मुझे आज सुबह टाटा मेन हॉस्पिटल (जमशेदपुर) में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार, चिंता की कोई बात नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं और बहुत जल्द पूरी तरह स्वस्थ होकर आप सभी के बीच वापस आऊंगा।’’