बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया इलाज कराने के लिए लंदन रवाना

0
fa368388006be3eb0aa38ab77e4e04dd

ढाका, आठ जनवरी (एपी) बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया इलाज कराने के लिए मंगलवार को यहां से लंदन के लिए रवाना हो गईं। उनके एक सलाहकार ने यह जानकारी दी।

जिया के सलाहकार जहीरुद्दीन स्वपन ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं ‘बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी’ की प्रमुख मंगलवार देर रात एयर एंबुलेंस से हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुईं।

स्वपन ने कहा कि वरिष्ठ नेता उन्हें हवाई अड्डे तक छोड़ने आए।

जिया के चिकित्सक के अनुसार उन्हें लीवर सिरोसिस, हृदय रोग और किडनी की जुड़ी बीमारियां हैं।

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद बिन खलीफा अल थानी ने विशेष एयर एंबुलेंस भेजी थी। जिया के यहां गुलशन इलाके में स्थित आवास के बाहर सैकड़ों समर्थक उन्हें विदा करने के लिए इकट्ठा हुए। जिया के काफिले को आवास से हवाई अड्डे तक पहुंचने में करीब तीन घंटे लग गए।

हालांकि, यह रास्ता करीब 10 किलोमीटर लंबा था लेकिन हजारों समर्थक अपने नेता की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर उमड़ पड़े जिससे काफिला मंद गति से आगे बढ़ सका।

जिया के करीबी सहयोगी इनामुल हक चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें लंदन ले जाने के लिए दोहा से एयर एंबुलेंस आई है, जहां उनके सबसे बड़े बेटे तारिक रहमान 2007 से निर्वासन में हैं। रहमान ‘बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी’ के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं।

जिया ऐसे वक्त में देश से रवाना हुई हैं जब यह दक्षिण एशियाई राष्ट्र भारी राजनीतिक उथल-पुथल का सामना कर रहा है।

देश में पिछले वर्ष अगस्त में छात्रों के नेतृत्व में हुए जनांदोलन के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता छोड़नी पड़ी थी। उसके बाद से देश की बागडोर नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के हाथों में हैं।

यूनुस की इस वर्ष दिसंबर में या 2026 की पहली छमाही में देश में चुनाव कराने की योजना है। जिया और हसीना की गिनती बांग्लादेश की सबसे प्रभावशाली नेताओं में होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *