एस्सार रिन्यूएबल्स महाराष्ट्र में दो गीगावाट की अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं करेगी विकसित

0
wehredsx

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) एस्सार रिन्यूएबल्स ने 8,000 करोड़ रुपये के निवेश से दो गीगावाट क्षमता की अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं विकसित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर करने की बुधवार को जानकारी दी।

कंपनी बयान के अनुसार, इस निवेश से प्रत्यक्ष रूप से 2,000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है। साथ ही यह राज्य में हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने और आर्थिक वृद्धि में योगदान देगा।

एस्सार रिन्यूएबल्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंकुर कुमार ने कहा, ‘‘ यह सहयोग हमारी अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह हमें इस क्षेत्र में एक मजबूत कंपनी के रूप में स्थापित करता है।’’

समझौते की शर्तों के तहत, एस्सार रिन्यूएबल्स चौबीसों घंटे चलने वाली नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में करीब 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसका उद्देश्य ब्लू एनर्जी मोटर्स और ग्रीनलाइन के इलेक्ट्रिक वाहन ट्रक चार्जिंग परिवेश को समर्थन देना है।

प्रस्तावित परियोजनाएं वित्त वर्ष 2026-27 में शुरू होंगी।

एस्सार के निदेशक प्रशांत रुइया ने कहा, ‘‘ वैश्विक ऊर्जा परिवर्तन के दौर से गुजरते हुए, महाराष्ट्र सरकार के साथ यह साझेदारी हरित परिवहन के लिए सतत ऊर्जा के भविष्य को नया आकार देने में एक महत्वपूर्ण कदम है…’’

यह साझेदारी एस्सार रिन्यूएबल्स के अगले पांच वर्षों में आठ गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को पार करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के अनुरूप है।

एस्सार रिन्यूएबल्स भारत के हरित ऊर्जा बइलाव में अग्रणी है जो सौर, पवन तथा बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणालियों में विशेषज्ञता रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *