नयी दिल्ली, टेमासेक होल्डिंग्स और टीपीजी समर्थित नेत्र देखभाल सेवा प्रदाता डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर का लगभग 3,027 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 29 जनवरी को खुलेगा। कंपनी ने इसके लिए मूल्य दायरा 382-402 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उसका आईपीओ 31 जनवरी को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशकों के लिए बोलियां 28 जनवरी को एक दिन के लिए खुलेंगी।
आईपीओ में 300 करोड़ रुपये तक के नए निर्गम और प्रवर्तकों तथा अन्य शेयरधारकों द्वारा मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर 2,727.26 करोड़ रुपये मूल्य के 6.78 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। इस प्रकार, कुल निर्गम आकार 3,027.26 करोड़ रुपये बैठता है।
इस पेशकश में पात्र कर्मचारी भी बोली लगा सकेंगे।
ओएफएस में शेयर बेचने वालों में अरवॉन इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, क्लेमोर इन्वेस्टमेंट्स (मॉरीशस) प्राइवेट लिमिटेड और हाइपरियन इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।
नए निर्गम से प्राप्त 195 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग कर्ज भुगतान के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, इसका एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज और किसी अन्य कंपनी के अधिग्रहण में लगाया जाएगा।
निर्गम आकार का आधा हिस्सा पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए, 35 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए तथा शेष 15 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।
पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर की परिचालन आय 1,332.15 करोड़ रुपये थी और शुद्ध लाभ 95.05 करोड़ रुपये रहा था।