नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए डीपीआईआईटी की स्टार्टअप पॉलिसी फोरम के साथ साझेदारी

0
116913233

नयी दिल्ली, उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने स्टार्टअप पॉलिसी फोरम (एसपीएफ) के साथ साझेदारी की है।

इस साझेदारी का मकसद भारत के स्टार्टअप परिवेश को बढ़ावा देना और इसे नवाचार एवं उद्यमिता के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है।

एक संयुक्त बयान के अनुसार, साझेदारी के तहत स्टार्टअप, नवाचार करने वालों और उद्यमियों को सशक्त बनाना है, ताकि वे आर्थिक वृद्धि को गति दे सकें।

सहयोग के तहत एसपीएफ स्टार्टअप बैठक 15-16 जनवरी, 2025 का आयोजन राष्ट्रीय स्टार्टअप सप्ताह समारोह के हिस्से के रूप में भारत मंडपम में किया जाएगा।

स्टार्टअप इंडिया के निदेशक सुमीत कुमार जारंगल ने कहा, ”सहयोग का मकसद भारत में नवाचार को बढ़ाना, प्रौद्योगिकी अपनाने को प्रोत्साहन देना और विनिर्माण क्षमताओं में वृद्धि करना है। डीपीआईआईटी और एसपीएफ सदस्यों के बीच साझेदारी बनाकर, गठबंधन वैश्विक स्तर पर भारतीय स्टार्टअप तंत्र को लाना चाहता है।”

इसके तहत अंतरराष्ट्रीय पक्षों के साथ जुड़कर भारतीय स्टार्टअप परिवेश को मजबूत करने पर भी जोर दिया जाएगा।

एसपीएफ एक उद्योग मंच है जिसमें रेजरपे, क्रेड, ग्रो, जेरोधा, पाइन लैब्स, ओयो, एको, स्विगी, ड्रीम11, मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल), लिवस्पेस, कार्स24, कार्डदेखो और मोबिक्विक जैसे अन्य सदस्य शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *