नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली सरकार द्वारा कैग रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं करने को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और उनसे सवाल किया कि क्या वह खुद को संविधान से ऊपर समझते हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार सरकार को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट पेश करनी होती है, जो उसके राजस्व और व्यय की जांच करती है, लेकिन आप सरकार ने ऐसा नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘‘क्या वह (केजरीवाल) खुद को संविधान से ऊपर समझते हैं?’’
उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी का ‘‘अराजकतावादी चरित्र’’ संवैधानिक व्यवस्था में फैल रहा है और केजरीवाल ‘‘सुपर मुख्यमंत्री’’ की तरह काम कर रहे हैं।
कैग ने अपनी रिपोर्ट में आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की कुछ नीतियों की सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने के लिए आलोचना की है, जिसमें अब रद्द हो चुकी आबकारी नीति भी शामिल है।