दिलजीत दोसांझ का ‘दिल लुमिनाटी इंडिया टूर’ लुधियाना में समाप्त, दी नव वर्ष की शुभकामनाएं

0
31_12_2024-diljit_dosanjhs_live_concert_23858732

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने अपने सफल ‘दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर’ का लुधियाना में समापन किया।

दिलजीत के टूर के अंतिम संगीत समारोह में सैकड़ों की तादात में पहुंचे दर्शकों ने नये साल का स्वागत भी किया।

मंगलवार रात को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) के मैदान में आयोजित इस संगीत समारोह के साथ दिलजीत के दो महीने के राष्ट्रव्यापी टूर का समापन हो गया।

‘दिल लुमिनाटी इंडिया टूर’ का आगाज 26 अक्टूबर को नई दिल्ली से हुआ था।

दिलजीत ने लुधियाना में हुए संगीत समारोह के कई वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किए।

उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा, “वाइब चेक कर। हैप्पी हैप्पी न्यू ईयर दोस्तों। यह मेरा शहर लुधियाना है। दिल-लुमिनाटी टूर का आखिरी संगीत समारोह इससे बड़ा नहीं हो सकता।”

वीडियो में भीड़ उनके हिट गीत ‘जी.ओ.ए.टी.’ पर थिरकती हुई दिखाई दे रही थी।

दिलजीत ने अपनी प्रशंसित फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ का गीत ‘मैं हूं पंजाब’ भी गाया।

वीडियो के अनुसार, “दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर, भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा टूर था।”

दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी टीम के साथ एक वीडियो भी शेयर किया और पूरे टूर के दौरान उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

दिलजीत ने इस दौरान मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़, इंदौर, बेंगलुरु और गुवाहाटी जैसे शहरों में भी संगीत समारोह किया।

लुधियाना संगीत समारोह को ‘दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर’ के हिस्से के रूप में अंतिम समय में जोड़ा गया था। यह टूर पहले 29 दिसंबर को गुवाहाटी में समाप्त होने वाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *