नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर देश के प्रति उनके अटूट समर्पण को याद किया।
नेताजी की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जाती है।
धनखड़ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि भारत की स्वतंत्रता और आजाद हिंद फौज के गठन के लिए बोस का अनुकरणीय समर्पण उनके असाधारण दृष्टिकोण और वीरता का प्रमाण है।
उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘नेताजी की वीरता, राष्ट्रवादी उत्साह और भारत को विदेशी शासन से मुक्त कराने में उनके योगदान ने अनगिनत भारतीयों को प्रेरित किया है।’’
उन्होंने आशा व्यक्त की कि नेताजी का अटूट समपर्ण और दृढ़ संकल्प लोगों को एक मजबूत, आत्मनिर्भर और एकजुट भारत के वास्ते अथक परिश्रम करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।