धनश्री वर्मा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, पॉपुलर डांसर और कोरियोग्राफर हैं। उनके किलर डांस मूव्स और अदाएं फैंस को खूब पसंद आती हैं।
अपने डांस वीडियोज के लिए चर्चा में रहने वाली धनश्री को म्यूजिक वीडियो ‘प्यार चाहिए’ के लिए जाना जाता है। उन्हें जस्सी गिल और सिमर कौर के ओए होए होए में भी देखा गया था। वह बल्लू नी बल्ले में भी जमकर अदाएं बिखेर चुकी हैं।
धनश्री वर्मा डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थीं। शो में इंडियन लेग स्पिनर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने उन्हें सपोर्ट करते हुए उनकी जमकर तारीफ की थी। इस शो में धनश्री ने अपनी अदाओं और ठुमकों से सभी का दिल जीत लिया था। शो में उनका डांस देखकर ही युजवेंद्र भी उन पर लट्टू हो गए थे।
उसके बाद कुछ युजवेंद्र चहल ने धनश्री की नजदीकियां पाने के इरादे से उनसे डांस सिखना शुरू किया। युजवेंद्र की डांस टीचर रहते हुए ही दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी। बाद में दोनों ने शादी कर ली।
लेकिन पिछले डेड़ साल से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा तलाक की खबरों की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों की शादी टूटने और रिश्ते में दरार को लेकर लगातार कई तरह की खबरें लगातार सामने आ रही हैं।
दोनों के तलाक की खबरों ने पहली बार 2023 में उस वक्त तूल पकड़ा जब धनश्री ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से अपना सरनेम ‘चहल’ हटा दिया। उन्हीं दिनों धनश्री और युजवेंद्र ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया। उनके इस कदम से तलाक की खबरों को खूब हवा मिली थी।
उसके बाद से अब तक इस तरह की खबरें थमने का नाम नहीं ले रहीं। हाल ही में कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर संग धनश्री की एक कोजी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया।
कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर के साथ नाम जुड़ने के बाद से लोग लगातार धनश्री पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के आरोप लगा रहे थे। ऐसे में धनश्री वर्मा ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि इस बारे में उन्हें किसी तरह की कोई भी सफाई देने की जरूरत नहीं है।