नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को “भाजपा की उपलब्धियां” नामक एक खाली किताब जारी की, जिसमें उस पर चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उसका मजाक उड़ाया गया है।
‘आप’ के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा ने 2014 का चुनाव जीतने के लिए और सत्ता में आने के बाद भी कई वादे किए, लेकिन उन्हें पूरा करने में विफल रही।
उन्होंने कहा, “1925 में देश में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की स्थापना हुई, 1952 में जनसंघ बना और 1980 में भाजपा की स्थापना हुई। उसके बाद भाजपा ने कई राज्यों में शासन किया और ढेरों वादे किए।”
सिंह ने कहा कि 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता संभाली तो उन्होंने लोगों के बैंक खातों में 15 लाख रुपये स्थानांतरित करने, हर साल दो करोड़ नौकरियां पैदा करने, झुग्गी-झोपड़ियों में सभी को पक्के घर देने, 50 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बेचने और डॉलर के मुकाबले रुपये को मजबूत करने जैसे वादे किए थे।
उन्होंने कहा कि मोदी ने अनधिकृत कॉलोनियों में रजिस्ट्री का अधिकार देने का भी वादा किया।
सिंह ने पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “आज ‘आप’ एक किताब जारी करेगी जिसमें दिखाया जाएगा कि वह अब तक क्या हासिल कर पाए हैं। भाजपा आपको यह नहीं बताएगी, लेकिन हम इसका खुलासा करेंगे।”
उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए किताब के खाली पन्ने दिखाते हुए कहा, “आज हम भाजपा के वादों और उनकी वास्तविक उपलब्धियों पर एक किताब जारी करेंगे। हम लोगों से इसे पढ़ने और इसे आम लोगों तक पहुंचाने का आग्रह करते हैं।”