डारियस ने शूटऑफ में नबी को हराकर सीनियर मास्टर ट्रैप खिताब जीता

0
Bq2CelPYlSEdwhFL9EQVs9S6JTT9yS

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन डारियस चेनाई ने बृहस्पतिवार को यहां राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में शॉटगन स्पर्धाओं में उत्तर प्रदेश के नबी इकबाल को शूटऑफ में हराकर सीनियर मास्टर पुरुष ट्रैप खिताब जीत लिया।

तेलंगाना के डारियस और नबी 50 शॉट के फाइनल में 37 हिट लगाकर बराबरी पर थे लेकिन शूटऑफ में चेनाई ने 1-0 से जीत हासिल की।

सात बार के राष्ट्रीय चैम्पियन और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मुराद अली खान ने फाइनल में 23 शॉट के स्कोर से कांस्य पदक जीता।

इससे पहले नबी ने क्वालीफिकेशन में 98 के शॉट से छह निशानेबाजों में शीर्ष पर रहकर फाइनल में जगह बनाई।

डारियस ने 94 हिट जबकि मुराद ने 93 हिट लगाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *