मेलबर्न, 21 जनवरी (एपी) अमेरिका की तीसरी रैंकिंग वाली कोको गाफ आस्ट्रेलियाई ओपन क्वार्टर फाइनल में स्पेन की 11वें नंबर की खिलाड़ी पाउला बाडोसा से 5 . 7, 4 . 6 से हारकर बाहर हो गई ।
इस वर्ष 9 . 0 के रिकॉर्ड के साथ रॉड लावेर एरिना आई गाफ नवंबर में डब्ल्यूटीए फाइनल्स जीतने के बाद एक भी मैच नहीं हारी थी । उन्होंने इस साल मेलबर्न पार्क पर चार मैचों में एक ही सेट गंवाया ।
बाडोसा 27 वर्ष की उम्र में अपने कैरियर का पहला ग्रैंडस्लैम खेलेंगी ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं भावुक हो गई हूं । मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती थी जो मुझे लगता है कि मैने किया । मुझे अपने प्रदर्शन पर गर्व है ।’’
अब उनका सामना दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एरिना सबालेंका या 27वीं रैंकिंग वाली अनास्तासिया पावलुचेंकोवा से होगा । सबालेंका पिछली दो बार की चैम्पियन भी है ।