मुख्यमंत्री आतिशी ने पंजाबी बाग में छह लेन के फ्लाईओवर का उद्घाटन किया

0
87dd63d5-4d02-4640-bb7d-06073f77c986_file

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को शहर के पश्चिमी हिस्से के पंजाबी बाग में छह लेन के फ्लाईओवर का उद्घाटन किया और कहा कि इससे हर रोज करीब 3.45 लाख लोग लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फ्लाईओवर की लंबाई 1.12 किलोमीटर है और इससे तीन लाल बत्तियों (सिग्नल) पर राहत मिलेगी।

आतिशी ने कहा, “ इस फ्लाईओवर से हर रोज करीब 3.45 लाख लोगों को फायदा होगा। इलाके में यातायात की समस्या थी। हमारा मानना है कि इस फ्लाईओवर के उद्घाटन से दिल्ली के लोगों के हर रोज 40,800 घंटे बचेंगे। इस फ्लाईओवर के उद्घाटन से 11 लाख लीटर पेट्रोल और डीजल की बचत होगी।”

उन्होंने फ्लाईओवर का उद्घाटन करने के बाद कहा कि पंजाबी बाग फ्लाईओवर पिछले 10 वर्षों में 39वां फ्लाईओवर है जिसका उद्घाटन आम आदमी पार्टी (आप) के सत्ता में आने के बाद किया गया है।

इससे पहले पिछले साल 25 दिसंबर को आतिशी ने शहर के पूर्वी हिस्से में अप्सरा बॉर्डर को आनंद विहार से जोड़ने वाले छह लेन के फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था और कहा था कि इससे हर रोज करीब 1.5 लाख लोग लाभान्वित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *