खुद अपने कौशल के दम पर व्यवसाय खड़ा करने के इच्छुक लोग अक्सर इसे शुरू करने में आने वाली भारी लागत के बारे में सोच कर ही एंटरप्रेन्योरशिप का विचार त्याग देते हैं लेकिन आज लोगों की बेहद व्यस्तता और इंटरनेट की आसान उपलब्धता ने ऐसे कई व्यवसायांे को बढ़ावा दिया है, जिन्हें बेहद कम लागत में शुरू किया जा सकता है। इन व्यवसायों के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि इनके लिए यह बिलकुल जरूरी नहीं कि आप कोई अलग ऑफिस स्पेस किराए पर लें ही।
इन व्यवसायों की शुरूआत घर बैठे ही की जा सकती है। छोटे से स्तर से आसानी से शुरू किए जा सकने वाले इन व्यवसायों को विस्तार देते हुए बड़े स्तर पर ले जाया जा सकता है। जानिए ऐसे ही कुछ व्यवसायों के बारे में जो आपको कम लागत में ही घर बैठे दे सकते हैं एंटरप्रेन्योरशिप का अच्छा खासा अनुभव।
क्रैच सर्विस: शहरों में एकल परिवार होने के कारण और माता-पिता दोनों के ही वर्किंग होने के कारण क्रैच सर्विस की डिमांड बढ़ी है। इस सर्विस में आपको बच्चों की देखभाल सुबह से ले कर शाम तक करनी होती है जिसके एवज में पेरंेट्स अच्छी खासी फीस का भुगतान करते हैं। बच्चों की सुरक्षा, देखरेख, मनोरंजन आदि के प्रबंध के अलावा इस व्यवसाय को शुरू करने में ज्यादा खर्च नहीं आता। बच्चों की अच्छी देखभाल वाले क्रैच में बच्चे छोड़ने के लिए लोग काफी दूर से भी आने को तैयार हो जाते हैं।
ब्यूटी सर्विसेज: ब्यूटी पार्लर खोलना यदि आपको महंगा लगता है तो आप ‘ब्यूटी सर्विसेज एट होम‘ का विकल्प चुन सकती हैं। बेहद टाइट वर्किंग शेड्यूल वाली महिलाओं में इस तरह की सर्विस की काफी डिमांड रहती है। इसके लिए आपको करना यह है कि आपको ब्यूटी एक्सपर्ट्स की चेन बना कर रखनी है जो अपॉइंटमेंट्स के आधार पर ब्यूटी किट्स ले कर लोगों को ब्यूटी ट्रीटमेंट दे कर आएंगी। इसमें आपको अपॉइंटमेंट सर्विस और एक्सपर्ट्स के साथ टाईअप पर मेहनत करनी होगी। इसके बाद आपको सफलता मिलेगी।
मीठा व्यवसाय: त्योहारों का मौसम हो या घर में कोई और फंक्शन, लोगों में मिठाई खाने की इच्छा जागती ही है लेकिन मिठाइयों में मिलावट की खबरें व घटनाएं देखने के बाद से लोगों ने मिठाइयां खरीदना बहुत कम कर दिया है। ऐेसे में यदि आप ऑर्डर के आधार पर घर से ही स्वच्छ मिठाइयां बना कर डिलीवर करते हैं तो एक अलग जगह बना सकते हैं। जरूरी नहीं कि मिठाई की मात्रा बहुत ज्यादा हो। आप थोड़ी मात्रा से भी क्वालिटी स्वीट सर्विस शुरू कर सकते हैं।
डिशेज सप्लायर: घरों से बाहर रह रहे विद्यार्थी, नौकरीपेशा हों या व्यवसायी, लगातार बाहर रेस्तरांओं का खाना खा-खा कर ये लोग अक्सर ऊब जाते हैं। ऐसे में कुछ चुनिंदा स्पेशल डिशेज उपलब्ध करवाने का व्यवसाय आप शुरू कर सकते हैं। इसके लिए इंटरनेट पर भी ऑर्डर लिए जा सकते हैं और फोन पर भी। इस काम की खासियत यह है कि इसके लिए आपको फुल टाइम शेफ भी हायर नहीं करने पड़ते। उनकी पेमेंट ऑर्डर बेस्ड होती है।
गिफ्ट डिजाइनर्स: वेडिंग, बर्थडे, रिटायरमेंट या किसी भी अन्य फंक्शन्स में आजकल गिफ्ट्स को यूं ही नहीं दे दिया जाता। जितना जोर लोग कोई अच्छा गिफ्ट चुनने पर देते हैं, उसे कहीं अधिक जोर वे इसे खूबसूरत ढंग से पैक करवाने पर देते हैं। यही वजह है कि क्रिएटिविटी की समझ रखने वाले लोगों ने बड़े शहरों में गिफ्ट रैपिंग कम डिजाइनिंग के व्यवसाय शुरू किए हैं। इस व्यवसाय में भी आपको ज्यादा पैसा लगाना नहीं पड़ता।
डेकोर व्यवसाय: भारत में घरों को सजाने का महत्त्व हमेशा से रहा है लेकिन वर्किंग लोगों के लिए यह आसान नहीं है। मिडिल क्लास वर्किंग लोग घर को रखना तो सुंदर चाहते हैं लेकिन इसके लिए न तो वे खुद समय निकाल पाते हैं और न इंटीरियर डिजाइनर्स ही हायर कर पाते हैं। ऐसे मंे आप सस्ते व अच्छे डेकोरेटर की सर्विस दे सकते हैं।
पार्टी प्लानर्स: जिंदगी में आने वाले खुशी के छोटे-छोटे पलों का बड़ा जश्न मनाना हर कोई चाहता है पर कितनी ही बार लोग तैयारी के लिए छुट्टी न होने की वजह से पार्टी कैंसिल कर देते हैं। ऐसे समय पर पार्टी प्लानर्स के व्यवसाय को तवज्जो मिलती है।
पुस्तक व्यवसाय: बहुत से लोग पुस्तक पढ़ने के शौकीन होने के बावजूद पुस्तकालय में जाने का समय नहीं निकाल पाते या कई बार ऐसा भी होता है कि उनकी पसंदीदा किताबें पुस्तकालय में उपलब्ध ही नहीं होतीं। यदि आप किताब संग्रह करने के शौकीन हैं तो आप रेंटल बेसेज पर नई और बेहद पुरानी किताबें उपलब्ध करवा सकते हैं।