आपकी शादी-शुदा जिंदगी को सफल एवं सुखी वैवाहिक जीवन बनाने के लिए कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं। आप अगर इन पर अमल करेंगी तो आपका वैवाहिक एवं दांपत्य जीवन बेमिसाल तो बनेगा ही, साथ ही आप सफल वैवाहिक जीवन भी बिता पाएंगी। सर्वप्रथम अपने पति पर विश्वास कीजिए। किसी बात पर संदेह होने पर मन में न रखकर इस पर बात कर कारण पूछिए। पति के परिवार को उतना ही प्यार एवं सम्मान दीजिए जितना आप अपने परिवार से करती हैं। इससे आपके व्यक्तित्व में निखार एवं सम्मान में वृद्धि होगी। पति के आगे पीछे न चलिए बल्कि उसकी हमकदम बनिए। साथ निभाइए एवं उसके साथ चलिए। बच्चे हो जाने पर पति पर ध्यान देना कम मत कीजिए। पति के साथ समय बिताइए ताकि पति अकेलापन महसूस न करे। पति की परेशानी एवं उसके सुख-दुख में उसका साथ दीजिए। हमेशा तरो-ताजा एवं सजी-संवरी बनी रहने की कोशिश कीजिए ताकि पति किसी ओर की तरफ न देखें। घर को हमेशा स्वच्छ, साफ, सुंदर सजाकर रखें। कोई भी मुश्किल या परेशानी हो तो मन में न रखिए। पति से बात कर हल निकालिए। पति, पति है, परमेश्वर नहीं। पति की पूजा नहीं, उसे प्यार कीजिए और प्यार लीजिए। पति एवं उसके परिवार को अच्छा एवं स्वादिष्ट खाना बनाकर खिलाइए। उनके माता-पिता की सेवा कीजिए। उनके खाने से लेकर पहनने एवं पसंद की हर चीज का ध्यान रखिए, ताकि वे आपके बिना अपने आपको अधूरा महसूस करें। पति के कारोबार एवं परेशानी की हालत में उनको मानसिक सहयोग दें ताकि उनको लगे कि आपके बिना उनकी जिंदगी कठिन है।