आरिफ मोहम्मद खान आज लेंगे बिहार के राज्यपाल पद की शपथ

arif-mohammad-khan_large_0959_153

पटना, दो जनवरी (भाषा) आरिफ मोहम्मद खान बृहस्पतिवार को यहां राजभवन में बिहार के राज्यपाल पद की शपथ लेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह पूर्वाह्न करीब 11 बजे होने की संभावना है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को हाल में केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है वहीं, केरल के राज्यपाल रहे खान को बिहार भेजा गया है।

सोमवार को पटना पहुंचे खान ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा था कि वह राज्य की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप अपने कर्तव्यों के निर्वाह का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बिहार के गौरवशाली इतिहास को जानता हूं। इसका मुझ पर प्रभाव है। मैं राज्य की विरासत और गौरवशाली परंपरा के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करूंगा।’’