राष्ट्रीय खेलों में पुरूष और महिला फुटबॉल के ड्रॉ और कार्यक्रम की घोषणा

0
734cf0c0-35e1-11ee-9d89-7da28d2916ff.jpg

नयी दिल्ली, 10 जनवरी ( भाषा ) उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में पुरूष फुटबॉल स्पर्धा 30 जनवरी से सात फरवरी तक और महिला फुटबॉल स्पर्धा 29 जनवरी से छह फरवरी तक होगी ।

मैच हलद्वानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर और जिला खेल परिसर में आयोजित किये जायेंगे ।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने महिला और पुरूष फुटबॉल टूर्नामेंट के ड्रॉ और कार्यक्रम की घोषणा की ।

दोनों स्पर्धाओं में आठ आठ टीमें खेलेंगी । इसमें मेजबान उत्तराखंड और 77वीं संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की सात सर्वश्रेष्ठ टीमें जबकि महिला वर्ग में 28वीं राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की शीर्ष सात टीमें शामिल हैं ।

राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *