संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूँ : अमित शाह

202501273311123

महाकुंभ नगर (उप्र) 27 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में वह संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हैं।

शाह ने सोशल मीडिया मंच “एक्स” पर एक पोस्ट में कहा “‘महाकुंभ’ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है।”

उन्होंने आगे कहा “आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूँ।”

अमित शाह सोमवार को प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करेंगे। गृह मंत्री के पुरी के शंकराचार्य और द्वारका के शंकराचार्य सहित कई संतों से मिलने की उम्मीद है।

महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक चलेगा।