अपनी ही बायोपिक में नजर आएंगी अक्षरा सिंह

0
akshara-singh-5-1689926122

भोजपुरी इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेस में से एक अक्षरा सिंह अपने बयानों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर लोड की जाने वाली अपनी तस्वीरों से भी अपनी बेबाकी का सबूत देती रही हैं।

सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह की तस्वीरें आते ही छा जाती हैं। वह कभी ट्रेडिशनल अवतार में जलवा बिखेरती हैं तो कभी वेस्टर्न में कहर ढाती नजर आती हैं।

एक एक्‍ट्रेस के तौर पर भरपूर नाम कमा लेने के बाद अब अक्षरा सिंह सिंगिंग पर फोकस कर चुकी हैं। जब से उन्‍होंने सिंगिंग में कदम रखा है, उनके लगभग हर गाने ने धूम मचाई है।

पटना की रहने वाली अक्षरा सिंह राजपूत समाज से ताल्‍लुक रखती हैं। पिछले दिनों जब अल्‍लू अर्जुन की ऑल टाइम ब्‍लॉक बस्‍टर हो चुकी फिल्‍म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के ट्रेलर लॉन्च का इवेंट पटना में आयोजित किया गया, तब उस इवेंट में अक्षरा सिंह ने भी बढ चढकर हिस्‍सा लिया।

अक्षरा सिंह के माता-पिता भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार रहे हैं लेकिन माता-पिता की तरह अक्षरा एक्टर नहीं बल्कि डॉक्टर बनने का सपना देख रही थीं। स्कूल के दिनों में वह टॉप स्टूडेंट हुआ करती थीं लेकिन न चाहते हुए भी किस्मत आखिरकार उन्हें एक्टिंग के मैदान में ही खींच लाई।

अक्षरा सिंह ने साल 2010 में अपने करियर की शुरुआत की और उसके बाद कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। फिल्‍मों में उनकी एंट्री एक्‍टर रवि किशन की बदौलत हुई। इस एक फिल्‍म ने उनकी जिंदगी ही पलट कर रख दी। अक्षरा की पहली ही फिल्म से उनको दर्शकों का खूब प्यार मिला।  

अपने करियर में अक्षरा ने अब तक भोजपुरी सिनेमा के पॉवर स्‍टार कहे जाने वाले पवन सिंह के साथ ज्यादा फिल्में की हैं। पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने एक साथ कई धुआंधार फिल्मों में काम किया और दोनों की जोड़ी खूब हिट हुई।

इन फिल्मों में उन्‍होंने पवन सिंह के साथ जमकर इंटीमेट सीन और डबल मीनिंग गाने किए। यदि कहा जाए कि अक्षरा सिंह की लोकप्रियता सिर्फ इसी वजह से रही, तो गलत नहीं होगा।

पवन सिंह और अक्षरा ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया हालांकि कुछ मनमुटाव के चलते दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और इनकी राहें जुदा हो गईं।

खेसारी लाल यादव के साथ भी अक्षरा सिंह की काफी फिल्‍में हैं।  भोजपुरी सिनेमा में अक्षरा सिंह के नाम का सिक्‍का चलता है। वह भोजपुरी सिनेमा में काफी लंबे वक्त से काम कर रही हैं। वहां पर उनका नाम टॉप एक्‍ट्रेस के तौर पर लिया जाता है।

आज अक्षरा सिंह एक फिल्म के लिए करीब 20 लाख रुपये चार्ज करती हैं।  इसके अलावा स्टेज परफॉर्मेंस के लिए भी उन्हें  तीन से पांच लाख की फीस मिलती है।    

भोजपुरी के एक जाने माने मेकर अक्षरा को लेकर ‘अक्षरा’ शीर्षक से एक फिल्‍म बना रहे हैं। कहा जाता है कि फिल्‍म की कहानी अक्षरा की निजी जिंदगी से काफी मेल खाती है। इसलिए फिल्‍म में न केवल उन्हें  लिया गया बल्कि फिल्‍म का टाइटल भी ‘अक्षरा’ फायनल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *