एक्मे सोलर होल्डिंग्स ने राजस्थान में 87 मेगावाट की सौर परियोजनाएं की चालू

Solar-Energy-Stocks-Cover-Image-1080x675

नयी दिल्ली,  एक्मे सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड ने राजस्थान में 86.95 मेगावाट की सौर परियोजनाएं चालू करने की शुक्रवार को जानकारी दी।

कंपनी बयान के अनुसार, परियोजनाओं को इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियों एसीएमई देवघर सोलर पावर और एसीएमई फलोदी सोलर एनर्जी के जरिये चालू किया गया है।

क्रमशः 47 मेगावाट और 39.95 मेगावाट की क्षमताएं 23 जनवरी को चालू की गईं। दोनों संयंत्र अब 300 मेगावाट की निर्धारित क्षमता के साथ पूरी तरह से चालू हो गए हैं।

एक्मे सोलर होल्डिंग्स (एएसएचएल) ने कहा, इसके साथ ही उसकी कुल परिचालन अक्षय ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़कर 2,540 मेगावाट हो गई है।