लखनऊ, 17 जनवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया कि वह अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अधिकारियों की तैनाती का संज्ञान लेने के साथ अपनी कड़ी निगरानी में यह उपचुनाव कराए।
सपा प्रमुख ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ खाते पर एक पोस्ट में कहा
“चुनाव आयोग मिल्कीपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के पक्षपाती अधिकारियों की तैनाती का संज्ञान ले और अपनी निष्पक्ष कार्यशैली की स्वस्थ परंपरा को सुनिश्चित करते हुए अपनी कड़ी निगरानी में चुनाव करवाए।”
यादव ने इसी पोस्ट में अयोध्या में तैनात पुलिस अधिकारियों के ब्योरे का एक ‘स्केच’ भी साझा किया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि कुल 19 पुलिस अधिकारियों में सिर्फ तीन पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) अधिकारी हैं। कुल तैनाती में पीडीए की हिस्सेदारी तीन प्रतिशत बतायी गयी है।
सपा के अवधेश प्रसाद के फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद मिल्कीपुर सीट रिक्त हुई है। प्रसाद 2022 के विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर से निर्वाचित हुए थे।
मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिये पांच फरवरी को मतदान होना है और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।
भाजपा ने मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए चंद्रभान पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा है।
कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारकर समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला किया है, जो ‘इंडिया’ गठबंधन का एक घटक दल है।