ब्रह्मपुर, 12 जनवरी (भाषा) ओडिशा में ‘अस्का कोऑपरेटिव शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एसीएसआईएल)’ की प्रबंध समिति ने इस साल गन्ने का मूल्य 420 रुपये बढ़ाकर 3,500 रुपये प्रति टन कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एसीएसआईएल के प्रबंध निदेशक सुशांत कुमार पांडा ने बताया कि इस बार मिल 10 किलोमीटर से अधिक दूरी के मामले में गन्ने के परिवहन का खर्च भी वहन करेगी।
उन्होंने बताया, “मिल की वित्तीय स्थिति और गन्ना खेती में लागत कारक सहित सभी पहलुओं पर विचार करते हुए, प्रबंध समिति ने प्रशासन के परामर्श से गन्ने की कीमत 3,500 रुपये प्रति टन तय की है।”
इससे पहले गंजम जिला गन्ना उत्पादक संघ ने मांग की थी कि गन्ने की कीमत 4,500 रुपये प्रति टन तय की जाए। संघ ने कहा था कि अगर मिल अधिकारी उनकी मांग पर विचार नहीं करते हैं तो वे गन्ना आपूर्ति नहीं करेंगे।