साल 2024 में ऐसे कई एक्टर्स जो बरसों से बॉलीवुड पर राज कर रहे थे, वेब सीरीज या ओटीटी प्लेटफार्म पर सीधे रिलीज होने वाली फिल्मों के जरिये ओटीटी पर डेब्यू किया और दर्शकों का दिल जीत लिया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इस साल अपनी सीरीज ‘कॉल मी बे’ से ओटीटी पर डेब्यू किया। इस वेब शो में अनन्या की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई।
लगभग दो दशक से बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और टेलेंट के जरिए परचम फहराने वाली एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी इस साल नेटफ्लिक्स की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘जाने जा’ ओटीटी के जरिए ओटीटी पर धमाकेदार एंट्री की। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया।
साल 2024 में ओटीटी पर डेब्यू करने वाले सितारों की लिस्ट में मनीषा कोइराला भी शामिल हैं। मनीषा ने संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरां मंडी से ओटीटी पर एंट्री की थी। इस सीरीज में मल्लिका जान बन कर उन्होंने करोड़ों दिल लूट लिए।
इस साल एक्टर फरदीन खान ने भी ओटीटी पर डेब्यू किया। वह भी संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ के एक शानदार किरदार में नजर आए।
एक्ट्रेस कृति सेनन का नाम भी साल 2024 में ओटीटी पर डेब्यू करने वाले सितारों की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने ‘दो पत्ती’ में डबल रोल प्ले किया। इसमें उनके साथ अनन्या पांडे भी नजर आईं।
अपने जमाने की बॉलीवुड की सबसे सैक्सी शिल्पा शेट्टी ने भी साल 2024 में रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के व्दारा ओटीटी पर से डेब्यू किया। इस शो में भी शिल्पा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है.
आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने साल 2024 में फिल्म ‘महाराज’ के जरिए ओटीटी पर डेब्यू करते हुए अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।