यूनुस ने ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग में मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

0
d7f10bca-f310-4543-b277-c05b6bc9f594_file photo

ढाका, 31 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने मंगलवार को ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग का दौरा किया और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्य सलाहकार के कार्यालय ने एक बयान में कहा, “प्रोफेसर यूनुस ने ढाका में भारतीय उच्चायोग का दौरा किया और भारत के दिवंगत (पूर्व) प्रधानमंत्री की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने उच्चायोग में शोक पुस्तिका में एक संदेश भी लिखा।”

भारतीय उच्चायुक्त प्रणय कुमार वर्मा ने उच्चायोग में मुख्य सलाहकार का स्वागत किया।

यूनुस ने उच्चायुक्त से संक्षिप्त बातचीत की और अपने “दीर्घकालिक मित्र” तथा अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह के साथ अपनी यादें साझा कीं।

उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री के साथ अपनी मित्रता को याद करते हुए कहा, “वह कितने सरल थे! कितने बुद्धिमान थे!”

मुख्य सलाहकार ने यह भी कहा कि सिंह ने भारत को दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाई।

सिंह का जन्म अविभाजित भारत (अब पाकिस्तान में) के चकवाल जिले के गाह गांव में हुआ था। वह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। उनका पिछले बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

भारत ने सिंह के सम्मान में सात दिन के शोक का ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *