उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे

73991200-061d-4753-8120-ba5baf232ad9_1696601859444

पटना, सात दिसंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे। इस दौरान वह एक केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

पटना हवाई अड्डे पर राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित अन्य ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया।

उपराष्ट्रपति बिहार की राजधानी पटना से करीब 150 किलोमीटर दूर मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

धनखड़ आज शाम को वापस लौट जाएंगे।