जयपुर, 25 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने बुधवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश के विकास को नई राह दी।
बागडे यहां अटल सामुदायिक केन्द्र में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के जन्मशती समारोह को संबोधित कर रहे थे।
आधिकारिक बयान के अनुसार, बागडे ने वाजपेयी को याद करते हुए उनके दिए आदर्श अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने कठोर परिश्रम, कड़ी मेहनत और अपने आत्मविश्वास से भारत को विकास की नई राह प्रदान की तथा प्रधानमंत्री रहते हुए सुशासन के साथ भारतीय राजनीति में शुचिता के आदर्श मूल्यों की स्थापना की।
उन्होंने वाजपेयी द्वारा देश में स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के लिए किए गए कार्यों, कावेरी विवाद हल करने और सूचना संचार प्रौद्योगिकी के लिए किए गए कार्यों को ऐतिहासिक बताया और कहा कि उनका पूरा व्यक्तित्व प्रेरणास्पद रहा है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर वाजपेयी की 100वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।
शर्मा ने कहा कि भारत रत्न वाजपेयी भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष थे। वे राजनीति में मर्यादा, धैर्य और सौम्यता के प्रतीक थे। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का अद्वितीय स्रोत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पारदर्शी और जवाबदेह कार्यों के लिए प्रतिबद्धता प्रकट करने के वास्ते आज पूरा देश उनको नमन करते हुए सुशासन दिवस मना रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।