अमेरिकी ओपन के युगल चैंपियन पर्सेल डोपिंग के कारण निलंबित

116600132

मेलबर्न, दो बार के ग्रैंड स्लैम विजेता युगल खिलाड़ी मैक्स पर्सेल को टेनिस के डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के कारण अस्थाई तौर पर निलंबित किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलिया के इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने टेनिस के डोपिंग रोधी नियमों के अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन करने की बात स्वीकार की है, जो प्रतिबंधित तरीके से दवा लेने से संबंधित है।

पर्सेल ने भी इंस्टाग्राम पर एक बयान पोस्ट किया जिसमें कहा गया है कि उन्होंने अनजाने में 100 मिलीलीटर की स्वीकार्य सीमा से अधिक विटामिन का इंजेक्शन लिया था।

इस टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने मेडिकल क्लिनिक को बता दिया था कि वह एक खिलाड़ी है और इसलिए इंजेक्शन की मात्रा 100 मिलीलीटर से कम होनी चाहिए लेकिन रिकॉर्ड से पता चला कि यह सीमा से अधिक थी।

पर्सेल ने हमवतन जॉर्डन थॉम्पसन के साथ मिलकर इस साल सितंबर में अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल का खिताब जीता था। उन्होंने इससे पहले 2022 में एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर विंबलडन में पुरुष युगल का खिताब अपने नाम किया था। वह पुरुष युगल की विश्व रैंकिंग में अभी 12वें स्थान पर हैं।

वह 2020 और 2022 में दो बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष युगल में उपविजेता भी रहे।