कजान में यूक्रेन के ड्रोन ने रिहायशी इमारतों को बनाया निशाना

87376815

कीव, यूक्रेन के कई ड्रोन ने शनिवार की सुबह रूस में तातारस्तान क्षेत्र के कजान शहर में आवासीय इमारतों को निशाना बनाया। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह इलाका अग्रिम मोर्चे से 1,000 किलोमीटर दूर है।

तातारस्तान के गवर्नर रुस्तम मिन्निखानोव की प्रेस सेवा ने बताया कि शहर पर आठ ड्रोन ने हमला किया। बयान में बताया गया कि छह ड्रोन ने रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया, एक ने औद्योगिक केंद्र को निशाना बनाया और एक को नदी के ऊपर मार गिराया गया।

स्थानीय टेलीग्राम समाचार चैनल ‘एस्ट्रा’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में एक ड्रोन ऊंची इमारत की ऊपरी मंजिलों पर उड़ते हुए दिखता है। एसोसिएटेड प्रेस द्वारा इसे सत्यापित किया गया है।

स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ। कजान के हवाई अड्डे पर उड़ानें रोक दी गईं और शनिवार तथा रविवार को होने वाले सभी सामूहिक समारोह रद्द कर दिए गए हैं।

ये हमले, जिनकी यूक्रेन ने अपनी सुरक्षा नीति के अनुरूप पुष्टि नहीं की है, शुक्रवार को रूस के कुर्स्क सीमा क्षेत्र के एक कस्बे पर यूक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलों से किए गए हमले के बाद हुए हैं, जिसमें एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई थी।

यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि मॉस्को ने शनिवार रात यूक्रेन में 113 ड्रोन भेजे। यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार, हमलों के दौरान 57 ड्रोन मार गिराए गए। इसके अलावा 56 ड्रोन “लापता गए”, संभवतः इलेक्ट्रॉनिक रूप से जाम हो गए।

यूक्रेन के खारकीव क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने कहा कि क्षेत्रीय राजधानी खारकीव में ड्रोन हमलों में शुक्रवार रात आठ लोग घायल हो गए।