वाशिंगटन, तीन दिसंबर (भाषा) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सप्ताहांत में पेरिस की यात्रा करेंगे और ऐतिहासिक ‘नोट्रे डेम कैथेड्रल’ गिरजाघर के पुन: उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
फ्रांसीसी ‘गोथिक’ वास्तुकला के बेहतरीन उदाहरणों में से एक माना जाने वाला 13वीं शताब्दी का यह गिरजाघर 15 अप्रैल 2019 को आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गया था।
इस ऐतिहासिक इमारत का पुराना स्वरूप लौटाने में पांच साल लग गए।
सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, ‘‘यह घोषणा करते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि मैं शनिवार को पेरिस, फ्रांस की यात्रा करूंगा, जहां मैं शानदार और ऐतिहासिक नोट्रे डेम कैथेड्रल के पुनः उद्घाटन में भाग लूंगा। पांच साल पहले लगी विनाशकारी आग में क्षतिग्रस्त हुए इमारत को अब पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है।’’
ट्रंप ने कहा, ‘‘(फ्रांस के) राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यह सुनिश्चित करते हुए शानदार काम किया है कि नोट्रे डेम का गौरवशाली पुराना स्वरूप बहाल किया जाए। यह सभी के लिए एक बहुत ही खास दिन होगा।’’
पुनः उद्घाटन समारोह सात और आठ दिसंबर को शुरू होगा। इसके बाद 15 दिसंबर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें 17 और 18 दिसंबर को ‘जीन-सेबेस्टियन बाख्स मैग्नीफिकैट’ के दो संगीत कार्यक्रम भी होंगे।
‘नेशनल ज्योग्राफिक’ ने कैथेड्रल के महासचिव ओलिवियर जोसे के हवाले से कहा, ‘‘यह एक बहुत बड़ा क्षण है, जिसका पूरी दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही है।’’