ट्रंप का यूक्रेन में तत्काल संघर्ष विराम का आह्वान, नाटो से अमेरिका के हटने की संभावना व्यक्त की

donald-trump-1-1

वाशिंगटन, नौ दिसंबर (एपी) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन के साथ तत्काल संघर्ष विराम पर पहुंचने के लिए रविवार को कदम उठाने का दबाव डाला।

उन्होंने इसे, अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण में काफी समय शेष होने के बावजूद इस लड़ाई को समाप्त करने में बतौर निर्वाचित राष्ट्रपति अपने सक्रिय प्रयासों का हिस्सा बताया।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का उल्लेख करते हुए लिखा, ‘‘ जेलेंस्की और यूक्रेन समझौता करना चाहेंगे और पागलपन बंद करना पसंद करेंगे।’’

रविवार को टेलीविजन पर प्रसारित हुए साक्षात्कार में ट्रंप ने यह भी कहा कि वह यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता को कम करने और अमेरिका को नाटो से बाहर निकालने के लिए तैयार हैं।

ये दो ऐसी धमकियां हैं जिनसे यूक्रेन, नाटो के सहयोगी और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा समुदाय के कई लोग चिंतित हैं।

एनबीसी के ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह लगभग तीन साल पुराने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं कर रहा हूं।’’

उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि नवंबर में चुनाव जीतने के बाद से उन्होंने पुतिन से बात की है या नहीं। ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता, क्योंकि मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहता जिससे बातचीत में बाधा आए।’’

तत्काल युद्ध विराम के लिए ट्रंप का आह्वान बाइडन प्रशासन और यूक्रेन द्वारा अपनाए गए सार्वजनिक नीतिगत रुख से परे है।