ट्रंप नोट्रे डेम कैथेड्रल के पुन: खुलने के मौके पर मैक्रों से मिलने पेरिस पहुंचे

0
baba-vanga-prediction-on-donald-trump_c6c4e3df9b06470f59287bcfd254d65a

पेरिस, सात दिसंबर (एपी) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2019 में लगी विनाशकारी आग के बाद ‘नोट्रे डेम कैथेड्रल’ के जीर्णोद्धार के अवसर पर शनिवार को आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए पेरिस गए हैं।

यह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा है। ‘नोट्रे डेम कैथेड्रल’ के जीर्णोद्धार के अवसर पर आयोजित समारोह में दुनियाभर के नेता एवं गणमान्य हस्तियां शामिल होंगी।

ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में निमंत्रण स्वीकार करते समय लिखा था कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ‘‘यह सुनिश्चित कर अद्भुत काम किया है कि नोट्रे डेम को उसके गौरव के अनुसार पूरी तरह बहाल किया जाए। यह सभी के लिए एक बहुत ही खास दिन होगा।’’

ट्रंप और मैक्रों के संबंध उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं लेकिन पिछले महीने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से मैक्रों उनके साथ रिश्ते बेहतर बनाने पर जोर दे रहे हैं। बहरहाल, फ्रांस के राष्ट्रपति के कार्यालय ने ट्रंप को दिए निमंत्रण को ज्यादा तवज्जो नहीं देने की कोशिश करते हुए कहा कि ट्रंप को एक ‘‘मित्र राष्ट्र’’ के नव निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में आमंत्रित किया गया है।

उसने कहा, ‘‘यह किसी भी तरह से असाधारण नहीं है, हमने पहले भी ऐसा किया है।’’

ट्रंप ऐसे समय में फ्रांस की यात्रा कर रहे हैं जब मैक्रों और अन्य यूरोपीय नेता अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को रूस के आक्रमण के विरुद्ध यूक्रेन को दी जा रही मदद जारी रखने के लिए राजी करने का प्रयास कर रहे हैं।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति के कार्यालय ने कहा कि नोट्रे डेम कार्यक्रम से पहले मैक्रों ट्रंप से और फिर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *