ट्रांसरेल लाइटिंग ने बड़े निवेशकों से 246 करोड़ रुपये जुटाए

0
AA1w8DcK

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड और टाटा म्यूचुअल फंड सहित बड़े (एंकर) निवेशकों से 246 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

बीएसई की वेबसाइट पर जारी परिपत्र के अनुसार, इनके अलावा विनरो कमर्शियल (इंडिया) लिमिटेड, बंगाल फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट्स, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी और एलआईसी म्यूचुअल फंड शीर्ष एंकर निवेशक हैं।

परिपत्र के अनुसार, ट्रांसरेल लाइटिंग ने 19 कोषों को 432 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 56.94 लाख शेयर आवंटित किए जो कि मूल्य दायरे का ऊपरी छोर भी है। इस तरह कुल लेनदेन का आकार 245.97 करोड़ रुपये बैठता है।

ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड ने 839 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 410-432 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी का आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा और 23 दिसंबर को बंद होगा।

प्रस्तावित आईपीओ 400 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर और प्रवर्तक अजंमा होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 1.01 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

अजंमा होल्डिंग्स के पास वर्तमान में मुंबई स्थित कंपनी में 83.22 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *