टॉरेंट पावर ने क्यूआईपी के जरिये 3,500 करोड़ रुपये जुटाए

sdfghgfd

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) बिजली कंपनी टॉरेंट पावर ने पात्र संस्थागत आवंटन (क्यूआईपी) के जरिये 1,503 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 2.32 करोड़ शेयर जारी कर 3,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस निर्गम में शेयरों के आवंटन के हिसाब से कंपनी की चुकता शेयर पूंजी 480.62 करोड़ रुपये से बढ़कर 503.90 करोड़ रुपये हो गई है। इसमें 10 रुपये प्रति शेयर के 48,06,16,784 शेयर शामिल हैं।

निदेशक मंडल की कोष जुटाने वाली समिति ने बृहस्पतिवार को अपनी बैठक में पात्र संस्थागत खरीदारों को 1,503 रुपये प्रति शेयर (1,493 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम सहित) के निर्गम मूल्य पर 2,32,86,759 शेयरों के निर्गम एवं आवंटन को मंजूरी दी थी। इस तरह कुल राशि करीब 3500 करोड़ रुपये बैठती है।

कंपनी ने पहले कहा था कि उसके बिजली उत्पादन, वितरण कारोबार और चालू परियोजनाओं के उन्नयन एवं विस्तार के लिए कार्यशील पूंजी और पूंजीगत व्यय की निरंतर जरूरत है।