नयी महाराष्ट्र सरकार को मराठवाड़ा की मांगें पूरी करनी चाहिए: अंबादास दानवे

Untitled-85

छत्रपति संभाजीनगर, पांच दिसंबर (भाषा) शिवसेना के वरिष्ठ नेता अंबादास दानवे ने बृहस्पतिवार को कहा कि देवेंद्र फडणवीस सरकार को ‘‘राजनीतिक दलों से इतर और बिना किसी द्वेष के’’ मराठवाड़ा की कुछ मांगों को पूरा करना चाहिए।

विधान परिषद में विपक्ष के नेता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में फडणवीस को बधाई दी।

उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि पानी की बर्बादी को समाप्त करने के लिए जयकवाड़ी बांध की नहरों का पुनरुद्धार किया जाना चाहिए, सिंचाई विभाग में रिक्त पदों को भरा जाना चाहिए और छत्रपति संभाजीनगर से पुणे और जालना से नांदेड़ तक एक्सप्रेसवे पर काम शुरू होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर छत्रपति संभाजीनगर के लिए पानी की पाइपलाइन योजना अगले तीन महीनों में पूरी नहीं हुई तो नयी सरकार को विरोध का सामना करना पड़ सकता है।