द. कोरिया की पुलिस राष्ट्रपति यून की विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का विचार कर रही है

Untitled-design-4-3_V_jpg--1280x720-4g

सियोल, नौ दिसंबर (एपी) दक्षिण कोरिया की पुलिस पिछले सप्ताह देश में ‘मार्शल लॉ’ लागू करने के कारण राष्ट्रपति यून सूक येओल की विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का विचार कर रही है। दक्षिण कोरिया की प्रमुख ‘योनहाप’ समाचार एजेंसी ने इस बारे में खबर दी।

खबर में कहा गया है कि पुलिस, यून के देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगाने का विचार कर रही है क्योंकि वे पिछले सप्ताह यून द्वारा लगाए गए ‘मार्शल लॉ’ की जांच कर रहे हैं। इस बारे में टिप्पणी को लेकर पुलिस से संपर्क नहीं हो सका।

दक्षिण कोरिया के अभियोजकों ने रविवार को पूर्व रक्षा मंत्री किम योंग ह्युन को हिरासत में ले लिया था, जिन्होंने कथित तौर पर पिछले सप्ताह यून से अल्पकालिक लेकिन चौंकाने वाले ‘मार्शल लॉ’ लगाने की सिफारिश की थी। इस प्रकार, वह इस मामले में हिरासत में लिए गए पहले व्यक्ति हैं।

यून रविवार को संसद में विपक्ष द्वारा उनके खिलाफ महाभियोग चलाए जाने के प्रयास से बच गए, क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी के अधिकांश सांसदों ने मतदान का बहिष्कार किया और राष्ट्रपति पद के अधिकारों को निलंबित करने तथा महाभियोग प्रस्ताव के लिए आवश्यक दो-तिहाई बहुमत नहीं मिल सका।