सियोल, 27 दिसंबर (एपी) दक्षिण कोरिया में विपक्षी दलों के नियंत्रण वाली संसद ने कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ महाभियोग चलाने के प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया।
संसद ने शुक्रवार महाभियोग प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। प्रस्ताव के पक्ष में 192 मत पड़े जबकि विरोध में कोई मत नहीं पड़ा क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदों ने मतदान का बहिष्कार किया था।
दक्षिण कोरिया में दूसरे नंबर के अधिकारी हान, राष्ट्रपति यून सुक येओल पर इस महीने की शुरूआत में अल्पकालिक ‘मार्शल लॉ’ लागू करने के कारण संसद द्वारा महाभियोग चलाए जाने के बाद से कार्यवाहक राष्ट्रपति हैं।
हान के महाभियोग से दक्षिण कोरिया का राजनीतिक संकट और गहरा गया है।