भारत में थाईलैंड की ई-वीजा प्रणाली एक जनवरी से आयेगी प्रभाव में

Visa application form and flag of Thailand

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी स्थित थाई दूतावास ने भारत में थाईलैंड की इलेक्ट्रॉनिक वीजा (ई-वीजा) प्रणाली को लागू करने की बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि यह एक जनवरी से प्रभाव में आ जायेगी।

अपनी घोषणा में थाई दूतावास ने यह भी कहा कि सभी प्रकार के वीजा के वास्ते आवेदन निर्दिष्ट वेबसाइट थाईईवीजा डॉट गो डॉट द के जरिए ही भेजे जाने चाहिए।

उसने कहा, ‘‘नयी दिल्ली स्थित रॉयल थाई दूतावास भारत में प्रत्यक्ष (ऑफलाइन) भुगतान पद्धति के साथ थाईलैंड की इलेक्ट्रोनिक वीजा प्रणाली के कार्यान्वयन की घोषणा करना चाहता है।’’

दूतावास ने कहा कि यह प्रणाली एक जनवरी 2025 से प्रभाव में आ जायेगी।

उसने कहा कि वीजा शुल्क की प्राप्ति की तिथि से करीब 14 कार्य दिवसों के भीतर आवेदनों का निपटान किया जाएगा।

निर्धारित वीजा निपटान कंपनियों में जमा किए जाने वाले सामान्य पासपोर्ट आवेदन 16 दिसंबर, 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। दूतावास या महावाणिज्य दूतावास में जमा किए जाने वाले राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट आवेदन 24 दिसंबर, 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे।

दूतावास ने कहा, ‘‘भारतीय सामान्य पासपोर्ट धारकों के लिए पर्यटन और लघु व्यवसाय उद्देश्यों के लिए 60-दिवसीय वीजा छूट अगली घोषणा तक प्रभावी रहेगी।’’