मनमोहन सिंह के निधन पर तेलंगाना सरकार ने की सात दिन के शोक की घोषणा

676dbb355bb38-20241227-262311769-16x9

हैदराबाद, 27 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में सात दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है तथा शुक्रवार को सरकारी कार्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया है।

पूर्व वित्त मंत्री और दो बार प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का बृहस्पतिवार को 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

मुख्य सचिव शांति कुमारी ने जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को भेजे पत्र में कहा कि राजकीय शोक के दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी जाएंगे।