तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का हुआ ब्रेकअप ?

Tamanna-Bhatia

महज 15 साल की उम्र में बॉलीवुड की फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ (2005) से अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली तमन्ना भाटिया ने साउथ में एक से बढकर एक हिट फिल्में दी हैं।

संगमरमर की तरह बदन वाली इस बेहद खूबसूरत एक्‍ट्रेस ने तेलुगु फिल्म ‘श्री’ (2005) से साउथ में शुरुआत की और 2007 में उन्होंने फिल्‍म ‘केडी’ (2007) के जरिए तमिल फिल्म इंडस्‍ट्री में कदम रखा।

आज तमन्ना भाटिया साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री के साथ हिंदी सिने जगत की बेहतरीन सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय एक्‍ट्रेस हैं। इन्हें मिल्क ब्यूटी के नाम से भी जाना जाता है।  

हाल ही में 15 अगस्‍त को रिलीज फिल्म ‘स्त्री 2’ के डांस नंबर ‘आज की रात….’ में तमन्ना भाटिया नजर आईं। उनका यह सांग फिल्‍म रिलीज के पहले से ही धमाल मचा रहा है। इसके पहले वह रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘जेलर’ के डांस नंबर ‘कावाला..’ का हिंदी वर्जन ‘तू आ दिलबरा….’में दिखी थीं।

‘भोला शंकर’ के गाने ‘मिल्की ब्यूटी…’में चिरंजीवी के साथ तमन्ना भाटिया के कदम थिरकते देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं था।

‘स्त्री 2’ के अलावा तमन्ना भाटिया निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनी फिल्‍म ‘वेधा’ में जॉन अब्राहम के अपोजिट भी नजर आईं। फिल्‍म में शरवरी वाघ की भी महत्‍वपूर्ण भूमिका है। दिसचस्प बात ये है कि ये दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हुईं।

 कहा जा रहा है कि ‘तमन्ना की शानदार परफॉर्मेंस पर निखिल आडवाणी इतने अधिक खुश है कि उन्‍होंने अपना अगला प्रोजेक्‍ट भी तमन्‍ना को मुख्‍य भूमिका में लेकर शुरू करने का मन बना लिया है।

तमन्ना भाटिया तेलुगु फिल्म ‘ओडेला 2’ कर रही हैं। इसमें वह ‘शिवशक्ति’ के अवतार में दिखेंगी। इसके अलावा वह वेब सीरीज ‘डेयरिंग पार्टनर्स’ और नीरज पांडे की एक अनटाइटल्ड ओटीटी फिल्म भी कर रही हैं।

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया 30 साल की होने से पहले शादी करके 2 बच्चों की मां बनना चाहती थीं, लेकिन एक्टिंग में व्‍यस्‍तता के चलते   ऐसा नहीं हो सका और अब वह 33 की हो चुकी हैं।  

पिछले काफी समय से तमन्‍ना का नाम, एक्टर विजय वर्मा के साथ डेटिंग को लेकर सुर्खियों में था। ‘लस्ट स्टोरी 2’ (2023) में सुजॉय घोष व्‍दारा निर्देशित किए जाने वाले हिस्से में दोनों एक साथ नजर आए थे। इसमें उन दोनों की ऑन स्‍क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था।

अब तक फिल्मों मैं बोल्ड सीन्स से परहेज करने वाली तमन्ना को इस सीरीज में कुछ ऐसा बोल्‍ड और सैक्‍सी अवतार था जिसे देखकर उनके फैन्स हैरान रह गए थे।

‘लस्ट स्टोरी 2’ (2023) के पहले तमन्‍ना ने कभी स्क्रीन पर ऐसा कुछ नहीं किया लेकिन यहां तो तमन्‍ना ने न सिर्फ ‘नो-किस पॉलिसी’ को खत्म करते हुए किसिंग सीन किए बल्कि उससे कहीं आगे बढकर सहवास दृश्‍य  करने से भी गुरेज नहीं किया।

कहा जाता है कि तमन्‍ना यह सब कुछ सिर्फ इसलिए कर सकी क्‍योंकि कहीं न कहीं वो पर्सनल लाइफ में विजय को काफी पसंद करने लगी थीं।

इसके बाद से ही अचानक दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आने लगी थीं। दोनों इस रिलेशनशिप को लेकर बेहद सीरियस भी नजर आ रहे थे।   खबरें यह भी आ रही थीं कि दोनों जल्द शादी कर सकते हैं। कहा तो यहां तक गया कि उक्‍त तथाकथित, संभावित शादी के चलते, तमन्ना ने नए प्रोजेक्‍ट साइन करना बंद कर दिया है।

लेकिन अब कहा जा रहा है कि तमन्‍ना और विजय का ब्रेकअप हो चुका है। हालांकि अभी यह खबर फिल्‍मी हल्‍कों में सिर्फ फुसफुसाहट के तौर पर तैर रही है लेकिन जिस तरह से पिछले कुछ समय से तमन्‍ना ने नए प्रोजेक्‍ट फिर से साइन करना शुरू किया है, उससे इस तरह की खबरों की पुष्टि होती है।