टीवी की ‘नागिन’ यानी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अपने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी की दुल्हन बन चुकी हैं। इस साल 27 अक्टूबर को उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग, जिम कॉर्बेट में क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में सात फेरे लिए।
सुरभि और सुमित कथित तौर पर हांजी द मैरिज मंत्रा के म्यूजिक वीडियो शूट के दौरान मिले और तुरंत एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। 2018 में दोनों के एक दूसरे को डेट करने के रूमर्स फैले थे हालांकि दोनों में से किसी ने कभी भी अपने अफेयर को खुलकर एक्सेप्ट या खारिज नहीं किया ।
सुमित सूरी पेशे से बिजनेसमैन होने के साथ-साथ एक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। वह मूलत: उत्तराखंड ऋषिकेश के रहने वाले है। सुमित सूरी फिल्म ‘वॉर्निंग’ (2013) से अपनी शुरुआत की थी। वह ‘व्हाट द फिश’, ‘बबलू हैप्पी है’ सहित कई फिल्मों के अलावा ‘द टेस्ट केस’ और ‘होम’ जैसी वेब सीरीज का भी हिस्सा रह चुके हैं। टीवी पर वह ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 4’ में नजर आए थे। ‘प्यार का पंचनामा 2’ में भी वह एक प्यारे से किरदार में नजर आ चुके हैं।
जबकि जालंधर से ताल्लुक रखने वाली सुरभि ज्योति ने वहां से इकोनॉमिक्स में बेचलर और अंग्रेजी साहित्य में मास्टर्स डिग्री हासिल की है। बतौर रेडियो जॉकी अपने करियर की शुरूआत करने के बाद सुरभि ने कुछ पंजाबी फिल्मों में काम किया, उसके बाद वह मुंबई आ गई । यहां आकर उन्होंने कई हिंदी टीवी शोज में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा। वह कई म्यूजिक वीडियो का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
‘नागिन 3’ ‘कुबूल है’ जैसे शो के बाद घर-घर में पॉपुलर हो चुकी सुरभि ज्योति ने कुछ सालों में ही इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली ।
डेब्यू सीरियल ‘कुबूल है’ में सुरभि ज्योति करण सिंह ग्रोवर के साथ नजर आई। उसके किरदार जोया फारूकी को फैन्स आज भी याद करते हैं लेकिन एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल ‘नागिन 3’ ने उन्हैं जबर्दस्त पहचान दिलाई। इस शो में उन्हैं काफी पसंद किया गया था।
टीवी के लिए काम करने के दौरान सुरभि का नाम, करण सिंह ग्रोवर से लेकर पर्ल वी पुरी तक कई को-स्टार्स के साथ जोड़ा गया। लेकिन सुरभि ने हमेशा इस तरह की रूमर्स का खंडन ही किया ।
एक रेडियो जॉकी से टीवी की नामचीन एक्ट्रेस बनने तक का सफर सुरभि के लिए आसान नहीं था। 10 वर्ष के अभिनय करियर में सुरभि ने कई मुश्किलों का सामना किया। इन में उनके सामने आए कुछ आपत्तिजनक प्रोपोजल भी शामिल हैं।