सियोल, 24 दिसंबर (एपी) दक्षिण कोरिया की मुख्य विपक्षी पार्टी ने मंगलवार को कहा कि वह कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ महाभियोग चलाने का प्रयास करेगी, क्योंकि वे महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक येओल एवं उनकी पत्नी के खिलाफ विपक्ष द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर स्वतंत्र जांच की मंजूरी नहीं दे पाए।
अगर हान के खिलाफ महाभियोग चलाया जाता है, तो दक्षिण कोरिया में राजनीतिक उथल-पुथल और बढ़ जाएंगी, जो यून की तीन दिसंबर की चौंकाने वाले ‘मार्शल लॉ’ की घोषणा और उसके बाद महाभियोग के कारण पैदा हुई हैं।
यून के महाभियोग के बाद से देश के दूसरे सबसे बड़े अधिकारी हान राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारियों एवं कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। अगर उन पर भी महाभियोग चलाया जाता है, तो वित्त मंत्री अगले कार्यवाहक राष्ट्रपति होंगे।
संसद में बहुमत रखने वाली उदारवादी विचारधारा वाली मुख्य विपक्षी ‘डेमोक्रेटिक पार्टी’ ने विवादास्पद कृषि विधेयक सहित विपक्ष द्वारा प्रायोजित कई विधेयकों को वीटो करने के लिए हान की आलोचना की है।
पार्टी ने हान से संवैधानिक न्यायालय में रिक्त सीट पर न्यायाधीशों की शीघ्र नियुक्ति करने का भी आग्रह किया है। संवैधानिक न्यायालय यून के महाभियोग की समीक्षा कर रहा है और यह तय करेगा कि उन्हें बर्खास्त किया जाए या बहाल किया जाए।
न्यायालय के तीन रिक्त पदों को भरने से दोषसिद्धि की संभावना अधिक हो सकती है, क्योंकि इसके लिए न्यायालय के नौ संभावित सदस्यों में से छह का समर्थन आवश्यक है।
डेमोक्रेटिक पार्टी ने यह भी मांग की कि हान मंगलवार तक उन विधेयकों को मंजूरी दे दें, जिनमें वैवाहिक कानून के आदेश के खिलाफ विद्रोह के लिए यून और भ्रष्टाचार तथा अन्य आरोपों के लिए उनकी पत्नी की जांच के लिए विशेष अभियोजकों की नियुक्ति का प्रावधान है।
हालांकि, मंगलवार की कैबिनेट परिषद की बैठक के दौरान हान ने ऐसा नहीं किया तथा सत्तारूढ़ एवं विपक्षी दलों से बातचीत करने का आह्वान किया।
डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता पार्क चान-डे ने जवाब दिया कि यून की जांच के बारे में बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है और उनकी पार्टी तुरंत महाभियोग की दिशा में कदम उठाना शुरू कर देगी।