साउथ एक्‍ट्रेस, श्रीलीला की नजरें बॉलीवुड पर

shrileelapunajbkesari

14 जून 2001 को डेट्रायट, मिशिगन, यूएस के एक तेलुगु परिवार में जन्मी, भारतीय मूल की बेहद खूबसूरत अमेरिकी एक्‍ट्रेस, श्रीलीला मुख्य रूप से तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा में काम करती हैं।

श्रीलीला की माँ स्वर्णलता बैंगलोर की जानी मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं।  श्रीलीला के पिता जाने माने उद्योगपति सुरपनेनी सुभाकर राव हैं लेकिन श्रीलीला जब मां की कोख में थीं, उनके माता पिता का अलगाव हो गया।

श्रीलीला अपनी मां की तरह डॉक्‍टर बनना चाहती थी लेकिन फिर अचानक घटनाक्रम कुछ इस तरह घूमा कि श्रीलीला ने बतौर चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट तेलुगु फिल्‍म ‘चित्रांगदा’ (2017) से अपने फिल्‍म करियर की शुरूआत की।

मेन फीमेल लीड के तौर पर उनकी पहली कन्नड़ फिल्म ‘किस’ (2019) सुपरहिट साबित हुई थी। उसके बाद से 7 साल के अपने करियर में वह  अब तक,  कन्‍नड़  में ‘भाराते’ (2019) ‘बाय टू लव’ (2022) ‘जेम्स’ (2022) और तेलुगु में ‘पेली सेंडा डी’ (2021) ‘धमाका’ (2022) ‘स्कंद’ (2023)  ‘भगवंत केसरी’ (2023) ‘आदिकेशव’ (2023) ‘एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी  मैन’ (2023) और ‘गुंटूर करम’ (2024) जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं।

इनमें से उनकी ज्‍यादातर फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस के लिहाज से हिट साबित रही हैं। रवि तेजा के अपोजिट वाली फिल्‍म ‘धमाका’ (2022) के लिए श्रीलीला को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (तेलुगु) का एसआईआईएमए अवार्ड मिला।  

पिछले साल श्रीलीला, अनिल रविपुडी द्वारा निर्देशित नंदमुरी बालकृष्ण और काजल अग्रवाल के साथ ‘भगवंत केसरी’ (2023) में नजर आईं। यह फिल्म 2023  की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों में से एक साबित हुई। इस फिल्‍म के लिए श्रीलीला के काम की जमकर तारीफ हुई।

साउथ में अपने नाम का डंका बजवाने के बाद अब श्रीलीला की नजरें बॉलीवुड पर हैं। हाल ही में श्रीलीला ने, साऊथ स्टार थलपति विजय के अपोजिट एक फिल्‍म का ऑफर ठुकरा कर अचानक सनसनी मचा दी। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्‍म के लिए श्रीलीला को एक बेहद धमाकेदार आइटम नंबर ऑफर मिला था।  

कहा जा रहा है कि श्रीलीला ने वह ऑफर यूं ही नहीं ठुकराया बल्कि बॉलीवुड में डेब्यू करने की प्‍लानिंग की वजह से, वह ऑफर स्‍वीकार नहीं किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेकर श्रीलीला को सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम के अपोजिट कास्‍ट करने जा रहे है। इस प्रोजेक्‍ट का आफीशियल अनाउंसमेंट बहुत जल्‍द होने की उम्‍मीद की जा रही है।  

श्रीलीला को बखूबी इस बात का अंदाजा है कि इब्राहिम की फिल्म को लेकर उन्‍हैं खूब सुर्खियां मिलेंगी। श्रीलीला का कहना है कि साऊथ की फिल्में भले ही शानदार होती हैं पर बॉलीवुड की तो बात ही कुछ अलग है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्‍प होगा कि साउथ में अपने नाम का डंका बजवाने के बाद श्रीलीला, बॉलीवुड में कितना दमखम दिखा पाती हैं।

इस वक्‍त श्रीलीला तेलुगु फिल्‍म ‘रॉबिनहुड’ ‘उस्ताद भगत सिंह’ और ‘आरटी75’ की शूटिंग में बिजी है। कहा जा रहा है कि इन फिल्‍मों से फारिग होते ही श्रीलीला अपना सारा फोकस हिंदी फिल्‍मों पर करने का विचार कर रही हैं।