एक्ट्रेस-मॉडल कादंबरी जेठवानी व्दारा आंध्र प्रदेश के पुलिस के पूर्व इंटेलिजेंस चीफ पी सीतारमा अंजनेयुलु, विजयवाड़ा के फॉर्मर पुलिस कमिश्नर क्रांति राणा टाटा, और विजयवाड़ा के तत्कालीन डिप्टी पुलिस कमिश्नर विशाल गुन्नी पर उनके खिलाफ दर्ज एक झूठे मामले में ‘जल्दबाजी में गिरफ्तार करने’ और ‘परेशान’ करने का आरोप लगाया था।
दरअसल कादंबरी जेठवानी का उक्त पुलिस अधिकारियों पर आरोप था कि पिछली सरकार के दौरान उन्होंने मुंबई में एक निगम के एक टॉप अधिकारी के खिलाफ दायर मामला वापस नहीं लेने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।
इस तरह कादंबरी ने उनके खिलाफ झूठा मामला बनाने और उन्हें परेशान करने का आरोप लगाते हुए इन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
कादंबरी की शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने कुछ महीने पहले इन तीन आईपीएस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। इस घटना के बाद से ही कादंबरी जेठवानी अचानक सुर्खियों में आ गई थीं।
28 साल की कादंबरी जेठवानी का जन्म गुजरात अहमदाबाद के एक सिंधी परिवार में हुआ। उनके पिता नरेंद्र कुमार एक मर्चेंट नेवी ऑफिसर हैं और मां आशा, न केवल इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट हैं बल्कि भारतीय रिजर्व बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।
कादंबरी ने महज 12 साल की उम्र में कादंबरी भरतनाट्यम में विशारद किया। कादंबरी पढ़ाई में काफी अच्छी स्टूडेंट रहीं हैं। उन्होंने हायर सेकेंडरी एग्जाम में टॉप करने के बाद अहमदाबाद के प्रेस्टिजियस श्रीमती एनएचएल म्यूनिसिपल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है।
मां का ट्रांसफर अहमदाबाद से मुंबई हो जाने की वजह से कादंबरी को मुंबई में शिफ्ट होना पड़ा। मुंबई में अचानक एक निर्देशक के साथ मुलाकात होने के बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्म ‘साड्डा अड्डा’ में लीड रोल मिल गया हालांकि यह फिल्म बुरी तरह असफल रही।
इसके बाद उन्हें साउथ की फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और उन्होंने कन्नड़ फिल्म उइजा’ तेलुगु फिल्म ‘आता’ और मलयालम फिल्म ‘आई लव मी’ में काम करते हुए साउथ में खूब नाम कमाया।