सिसोदिया ने जंगपुरा सीट के लिए चुनाव-प्रचार शुरू किया, कहा- निर्वाचन क्षेत्र मायने नहीं रखता

0
asdfrgfds

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा पटपड़गंज सीट पर नये उम्मीदवार को खड़ा किए जाने के एक दिन बाद पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने अपने नये निर्वाचन क्षेत्र जंगपुरा के लिए ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ कर मंगलवार को चुनाव-प्रचार अभियान की शुरुआत की। इस दौरान स्थानीय लोग वहां मौजूद रहे।

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पहले खुद को भगवान हनुमान जी का सच्चा भक्त होने का दावा किया था।

आप ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें सिसोदिया अब जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे, जबकि शिक्षक और हाल ही में पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा, सिसोदिया की वर्तमान पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ेंगे।

दिल्ली की 70 विधानसभा सीट पर अगले साल फरवरी में चुनाव होने की संभावना है।

सिसोदिया ने कहा कि शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री के तौर पर उन्हें लोगों से बहुत प्यार मिला।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पटपड़गंज से विधायक और उपमुख्यमंत्री रहते हुए भी मैंने जंगपुरा के लिए बहुत काम किया है और यहां स्कूल बनाने के लिए खुद मैंने काम पर नजर रखी है। अगर मैं अब जंगपुरा से विधायक चुना जाता हूं तो मैं पूरी दिल्ली के लिए काम करूंगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।’’

मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया ‘मंच’ एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ कर जंगपुरा सीट के लिए चुनाव-प्रचार की शुरुआत की और यहां किलोकरी क्षेत्र के एक मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया।

उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘हे हनुमान जी महाराज, आपके चरणों में यही विनती है कि हम जो भी करें, उसमें आप गुरु की भांति हम पर कृपा बनाए रखें। हर समय हमारे दिल में इंसानियत की ज्योति जलती रहे। हम जहां भी रहें, जो भी करें, सब ईश्वर के स्मरण के साथ ही करें। ऐसी कृपा हम पर सदैव बनाए रखें|’’

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पहले कहा था कि ओझा के लिए पटपड़गंज सीट छोड़ने का कारण शिक्षा के प्रति ओझा का ‘‘दृष्टिकोण और समर्पण’’ है।

दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया कि सिसोदिया ने पटपड़गंज सीट छोड़कर जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र इसलिए चुना जिससे वह यहां ‘‘सुरक्षित’’ रहें क्योंकि उन्होंने विधायक रहते हुए पटपड़गंज के लिए कोई काम नहीं किया है।

दिल्ली में 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में सिसोदिया ने पटपड़गंज पर भाजपा के उम्मीदवार रवि नेगी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। वह मुश्किल से 3,500 मतों के मामूली अंतर से ही जीत पाए थे।

सिसोदिया ने कहा कि लोग ‘आप’ द्वारा बनाए गए भव्य स्कूलों, अस्पतालों और बिजली के शून्य बिलों के कारण भाजपा के लिए वोट मांगने वाले लोगों को ‘खामोश’ कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि इसके बजाय लोग उनसे शहर में कानून-व्यवस्था की ‘‘खराब’’ स्थिति के बारे में पूछ रहे हैं, लेकिन उनके पास ऐसे सवालों का कोई जवाब नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *