शेफ़लर ने हीरो वर्ल्ड चैलेंज खिताब का बचाव किया, भाटिया चौथे स्थान पर रहे

0
4215277-ani-20241207154723

अल्बानी (बहमास), नाै दिसंबर (भाषा) स्कॉटी शेफ़लर ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आखिरी दौर में नौ अंडर 63 का स्कोर बनाकर हीरो वर्ल्ड चैलेंज में अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया।

अमेरिका के विश्व में नंबर एक खिलाड़ी शेफ़लर ने रविवार को कुल 25-अंडर 263 (67, 64, 69, 63) के साथ खिताब अपने नाम किया।

इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने टॉम किम पर छह शॉट से जीत हासिल की जो अल्बानी गोल्फ क्लब में जीत का सबसे बड़ा अंतर है।

दक्षिण कोरियाई किम अंतिम दौर में चार अंडर 68 और कुल 270 (74, 65, 62, 68) के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। जस्टिन थॉमस ने 273 के कुल स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी अक्षय भाटिया (69) 15-अंडर के साथ चौथे और कीगन ब्रैडली (71) 14-अंडर के साथ पांचवें स्थान पर रहे।

भारतीय मूल के एक अन्य अमेरिकी खिलाड़ी साहिथ थीगाला (74) आठवें और भारतीय मूल के ब्रिटिश खिलाड़ी आरोन राय (70) संयुक्त 14वें स्थान पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *