फिल्‍म ‘आजाद’ से होगा, राशा थडानी का बॉलीवुड डेब्‍यू

0
rasha-thadani-azaad

90 के दशक की टॉप और अंखियों से गोली मारने वाली मस्‍त मस्‍त एक्ट्रेस रहीं रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी हमेशा ही खूब चर्चाओं में रहती हैं। उनकी पॉपुलरिटी किसी भी अर्थ में शाहरूख के बेटे आर्यन और बेटी सुहाना जैसे स्टारकिड्स से कम नहीं हैं।

16 मार्च 2005 को पैदा हुई राशा का असली नाम राशा विशाखा है। उनके पिता अनिल थडानी जाने माने फिल्‍म डिस्ट्रिब्‍यूटर हैं और मां रवीना मशहूर एक्‍ट्रेस हैं।

राशा थडानी ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशन स्कूल से अपनी स्कूलिंग की है। पिछले कुछ समय से वह अपने डेब्यू को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। अपनी मां के नक्शे कदम पर चलते हुए अब राशा एक एक्‍ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।

राशा की पहली फिल्म का टाइटल ‘आजाद’ फाइनल किया जाकर फिल्‍म की ऑफिशियली अनाउंसमेंट की जा चुकी है। अजय देवगन भी इस फिल्‍म के एक खास रोल में नजर आने वाले हैं। ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के साथ ‘आजाद’ का टीजर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया।

रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर व्‍दारा निर्मित ‘आजाद’ एक एडवेंचर फिल्म है। ‘काई पो चे’, ‘केदारनाथ’, ‘रॉक ऑन’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर अभिषेक कपूर इस फिल्‍म को डायरेक्ट करेंगे। इसके साथ ही वे फिल्‍म के को-प्रोड्यूस भी हैं।

फिल्म ‘आजाद’ में राशा के साथ अजय देवगन के भांजे अमन देवगन नजर आएंगे। राशा की तरह, अमन भी इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रहे हैं।

हालांकि अभी मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि फिल्म अगले साल के पहले क्‍वार्टर  में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।

अभिषेक कपूर ने फिल्‍म ‘आजाद’ के लिए राशा थडानी का जो ऑडिशन लिया था, उसमें वह फेल हो गई थीं लेकिन इसके बावजूद अभिषेक ने उनके अंदर ऐसा कुछ देखा कि आखिरकार उन्हें फिल्‍म के लिए कास्ट किया ।

राशा थडानी खूबसूरती के मामले में हू ब हू अपनी मां पर गई हैं लेकिन एक्टिंग के मामले में वो अपनी मां को किस हद तक टक्कर दे पाएंगी, ये उनकी उनकी पहली फिल्म ‘आजाद’ की रिलीज के बाद ही पता चल सकेगा।  

खबर यह भी निकल कर आ रही है कि राशा, साउथ स्टार राम चरण के साथ भी  एक तेलूगू स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म करने जा रही हैं जिसे बुच्ची बाबू सना डायरेक्ट करने वाले हैं। उम्‍मीद की जा रही कि फिल्म की आधिकारिक अनाउंसमेंट जल्‍दी ही हो सकती है।  

मलाइका अरोड़ा और अरबाज के बेटे अरहान खान के साथ राशा के डेटिंग रूमर्स फैल रहे हैं। अनेक बार मुंबई के कई लोकेशन पर दोनों को एक साथ स्पॉट किया जा चुका है।  अरहान के पिता अरबाज खान की शौरा खान संग शादी में, राशा थडानी भी अपनी मां रवीना टंडन के साथ पहुंची थीं।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *