जयपुर के सेंट्रल पार्क में सैर पर निकले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

j3eiukb8_cm-bhajan-lal-sharma-_625x300_26_May_24

जयपुर, 16 दिसम्बर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार सुबह यहां सेंट्रल पार्क में सैर की तथा वहां लोगों के साथ संवाद भी किया।

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘फिट इंडिया‘‘ अभियान के संकल्प को साकार करने की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का संदेश दिया।

आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री को अचानक अपने बीच पाकर लोग पहले तो आश्चर्यचकित हुए फिर उनके साथ ही कदमताल मिलाते हुए सैर करने लगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति को सुबह-सुबह योग, व्यायाम या सुबह की सैर जरूर करनी चाहिए जिससे वे स्वस्थ रहेंगे तथा पूरे दिन ताजगी तथा ऊर्जावान रहते हुए काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने सेंट्रल पार्क स्थित प्राचीन मन्दिर महामाया दरबार और बालाजी मन्दिर में दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने आमजन के साथ चाय पर चर्चा भी की। इस दौरान जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।