पंजाब एंड सिंध बैंक की बनुनियादी बॉण्ड से 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

punjab-sind-bank

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक ने ऋण विस्तार के लिए संसाधन जुटाने की कवायद के तहत इस महीने बुनियादी ढांचा बॉण्ड के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।

पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी स्वरूप कुमार साहा ने कहा, ‘‘ हमने बुनियादी ढांचा बॉण्ड से किस्तों में 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए निदेशक मंडल की मंजूरी ले ली है। बैंक ने पहली किस्त में 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव किया है।’’

धन जुटाने के समय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह इस महीने के तीसरे सप्ताह में संभावित रूप से होगा।

निर्गम का न्यूनतम आकार 500 करोड़ रुपये होगा, जिसमें 2,500 करोड़ रुपये का ग्रीनशू विकल्प होगा।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिशा-निर्देशों के तहत इनकी अवधि 10 वर्ष होगी। घरेलू रेटिंग एजेंसियों ने इन्हें ‘एए’ रेटिंग दी है।

इन बॉण्ड को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध किया जाएगा।